राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बावन: कस्बे में सोमवार को कर्बला के शहीदों का 40वां मनाने के लिए चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। जिसमें शामिल होने के लिए अंजुमन व अजादार काफी संख्या में सुबह से ही इमामबाड़ा पहुंचना शुरू हो गए थे।
इसके बाद ताजिया उठाया गया। अजादारों ने दुआएं मांगी। लोगों ने जगह-जगह सबीले लगाईं। इस दौरान बड़ी मस्जिद के पास मेला भी लगा। इस मौके पर सीओ हरपालपुर रविप्रकाश सिंह, कोतवाल लोनार उमेश त्रिपाठी, उप निरीक्षक कैलाश यादव, बावन चौकी इंचार्ज व्यास यादव, नाजिम खां, आरिफ नेता, हमीद अहमद, पप्पू मंसूरी, शकूर खां, नौशाद खां आदि मौजूद रहे।
0 Comments