राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोई। जिले के कोथावां ब्लॉक में स्थित पौराणिक हत्याहरण तीर्थ स्थल पर भद्रपद माह के दौरान विशाल मेला सज चुका है। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने पापों से मुक्ति पाने के लिए आस्था की डुबकी लगार्ई पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्री राम ने इस सरोवर में स्नान कर ब्रह्महत्या के दोष से मुक्ति पाई थी।



मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने हत्याहरण सरोवर में स्नान किया और वहां के मंदिरों में पूजा-अर्चना की। यह मेला आदिकाल से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है। जिसमें दूर-दराज के जनपदों से भक्त यहां पहुंचते हैं। महाभारत के पांडवों द्वारा भी इस तीर्थ में स्नान कर पापों से मुक्ति पाने की मान्यता है। आदिकालीन प्राचीन तीर्थ नैमिषारण्य के 84 कोसी परिक्रमा परिक्षेत्र में स्थित प्राचीन हत्या हरण तीर्थ में मेला परम्परागत तरीके से लगाया गया।