राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोर्ई।  गजानन समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले त्रयोदश गणेश महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। इसी के तहत रविवार को शहर के अवस्थी लॉन में गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का द्वितीय ऑॅडीशन आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने अपना दम दिखाते हुए चयन समिति के पदाधिकारियों को भी अचरज में डाल दिया। 



              कार्यक्रम का शुभारंभ समिति अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने  भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्राइमरी, जूनियर एवम सीनियर वर्ग में आयोजित होने वाली गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता के द्वितीय ऑडिशन में प्रतिभागियों की प्रतिभा सराही गई। ऑॅडीशन में देवांश द्विवेदी, आराध्या कश्यप, विराज सिंह, शिवम वर्मा, सरस्वती, अनाया, सुमित कुमार, अनुष्का, प्रानवी, वैष्णवी, शाल्वी, वंशिका, परी, निष्ठा, मुद्रिका आदि प्रतिभागी शामिल रहे। गायन व नृत्य में निर्णायक की भूमिका में रवि तिवारी व गौरव शुक्ला रहे। इस मौके पर पंकज अवस्थी, अशोक सिंह लालू, प्रवीण अवस्थी, जेके अवस्थी, प्रभाकर पाठक, राजमोहन पांडेय, कुलदीप द्विवेदी, आलोकिता श्रीवास्तव, अजीत शुक्ला, जेके सेठ, अनुज त्रिपाठी, अभिलाष गुप्ता, दिव्यांशी सिंह व कर्ण सिंह राणा आदि मौजूद रहे।