राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

दिल्ली। ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने के मामले में राजनीति गर्माने लगी है। राज्यसभा में विपक्ष ने यह मामला उठाते हुए जमकर हंगामा किया।



 विपक्ष इस मामले में राज्यसभा में चर्चा करना चाहता था। सभापति द्वारा कई बार समझाने के बाद भी जब हंगामा शांत नहीं हुआ तो वह कुर्सी से उठ गए। सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सभापति पद को चुनौती दी जा रही है। जो पूरी तरह से गलत है। वह खुद को यहां पर सहज महसूस नहीं कर पा रहे हैं।