राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। फर्रुखाबाद के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
बताते चलें कि कायमगंज कोतवाली में दो दिन पहले गांव भगौतीपुर में एक ही दुपट्टïे से दो युवतियों के शव लटके मिले थे। दोनों जन्माष्टमी का मेला देखने की बात कहकर घर से निकलीं थी। अगले दिन उनके शव लटके मिले थे। इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पुलिस इस घटना को आत्महत्या बताकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है खासतौर पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। कुछ दिन पहले आगरा में दलित युवती के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। हमीरपुर, झांसी व मेरठ में भी महिला उत्पीडऩ के मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन अपराधों के पीछे सीधे तौर पर प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन अपराधों पर शिकंजा कसें या फिर नैतिक रूप से जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दें।
0 Comments