राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। गांधी जयंती यानि की दो अक्टूबर को प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की ओर से संकेत मिलने के बाद आयुक्त ग्राम विकास विभाग जीएस प्रियदर्शी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।



 इस मौके पर ग्राम सभा में बैठक कर ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यों का निर्धारण किया जाएगा। इस मौके पर गांवों में होने वाले कार्य, गोष्ठी का आयोजन, योजना का प्रचार प्रसार एवं अन्य लाभप्रद योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। इसके अलावा श्रम बजट निर्माण की प्रक्रिया कार्य की मांग के आधार पर श्रम बजट का निर्धारण किया जाएगा।