राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोर्ई। बाबा नीम करौली संत सेवा शिव आश्रम ट्रस्ट रानीखेड़ा धाम हरपालपुर में आगामी दो अक्टूबर से 24वां शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन भी किया जाएगा। 



यह जानकारी अध्यक्ष परम संत बच्चा बाबा जी महाराज ने बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान विकास 23 वर्षों से हो रहा है। जिसमें विभिन्न प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले संत महात्मा आकर अपने प्रवचन से सभी को लाभावंवित करेंगे। इसी क्रम में दो अक्टूबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा पांचाल घाट फर्रुखाबाद से प्रारंभ होकर रानीखेड़ा धाम जाएगी। जहां तीन अक्टूबर को गणेश पूजन के साथ शतचंडी महायज्ञ की शुरूआत होगी। दोपहर से रामकथा का आयोजन किया जाएगा। जिसका समापन 11 अक्टूबर को होगा। 12 अक्टूबर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।  बाबा जी ने बताया कि इस बार राम कथा को कथा व्यास अंबरीश जी महाराज सुनाएंगे।  इस दौरान मुख्य रूप से पीठाधीश्वर धीरेंद्र आचार्य जी, अयोध्या से पूज्य कमल नयन  दास के अलावा महंत अमृतदास खाकी, स्वामी शिवानंद योगी जी, स्वामी राधेश्याम जी, महंत संतोष दास खाकी, महामंडलेश्वर अवधूत जी महाराज भी प्रवचन सुनाने आएंगे उन्होंने बताया कि 23 वर्षों से होने वाले इस सत्संगी महायज्ञ और राम कथा आयोजन के लिए लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।