राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष होने पर यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। महात्मा गांधी के 155वें जन्मदिवस पर ''स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम' के तहत समस्त नगरीय निकायों में 26 सितम्बर से दो अक्टूबर तक एक सप्ताह का 155 घंटे का नॉन-स्टॉप सफाई अभियान चलाया जाएगा।
उर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सभी निकायों में स्वच्छता की दृष्टिगत सार्वजनिक स्थान, रोड के किनारे, कार्यालय परिसर में विभिन्न स्थान, बाजार, खान-पान की जगह एवं गलियां व अन्य ब्लैक स्पॉॅट चिन्हित कर वहां पर सफाई की जाएगी। सफाई मित्र हमारी स्वच्छता कार्यक्रम के प्रमुख अंग हैं। इसलिए सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच करने, किट देने के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जायेगा। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों को सम्मानित भी किया जाएगा। जिसमें कि प्रदेश की दो नगर निगम, पांच पालिकाएं व 10 पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में अनेकों स्वच्छता अभियान चलाते हुए जिन जगहों को स्वच्छ किया गया है, उन जगहों का सुंदरीकरण कराया जाये। इस अभियान के दौरान भी निकायों के ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करें। हर मोहल्ले और हर वार्ड में उन जगहों को चिन्हित कराएं, जहां विशेष सफाई करने की जरूरत है
नगर विकास मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन निकयों में सफाई नहीं दिखी, तो अधिशाषी अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाएं जो 17 सितंबर से पहले अपने जिले और निकाय में पहुंचे जाएं। उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की निदेशालय स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन निकायों में संसाधनों और मैनपॉवर की कमी हो, वहां पर जरूरी मशीनें और मैनपॉवर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सफार्ई कार्यों में अच्छा करने वाले निकायों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।
0 Comments