राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
कछौना-हरदोर्ई। कछौना कस्बे का पौराणिक मंदिर बाबा कुशीनाथ का जल्द कायाकल्प होगा। विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल के अथक प्रयास से पर्यटन विभाग से 67 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। इस धनराशि से मंदिर परिसर में संत निवास, एक हाल, चेंजिंग रूम व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।
धनराशि स्वीकृत होने के बाद मंदिर परिसर में विशेष पूजन हुआ। जिसमें एमएलसी अशोक अग्रवाल, नगराध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज और युवा नेता संचित अग्रवाल ने कायाकल्प का शिलान्यास किया। अब पौराणिक मंदिर बाबा कुशीनगर को नई पहचान मिलेगी। जिससे कछौना कस्बे को आध्यात्मिक पहचान मिलेगी।
बताते चले बाबा कुशीनाथ मंदिर काफी पुराना/प्राचीन मंदिर है। यह कछौना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित है। इस मंदिर में शंकर भगवान की मूर्ति स्थापित है। इस मंदिर की मान्यता है कि खेत में किसान हल जोत रहा था। हाल की कुश में एक वस्तु फंस गई थी, जिसे निकालने पर शंकर भगवान की मूर्ति निकली थी, तभी से इस स्थान को नाम कुशीनाथ मंदिर के रूप में पहचान मिली। यह लगभग 250 वर्ष पुराना मंदिर है। बुधवार को हुए विशेष पूजन के दौरान डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, राम शंकर गुप्ता, सत्यम गुप्ता, दुष्यंत सिंह, विशाल गुप्ता, अमित गुप्ता, पुजारी राघवेंद्र जी, ब्रम्ह कुमार सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, अजय शुक्ला, गौरव गुप्ता, शिवम गुप्ता और राहुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
0 Comments