राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के तहत आवासों के निर्माण व आवंटन में उत्तर प्रदेश अन्य राज्य सरकारों में  सबसे आगे है। इस योजना में पूरे देश में यूपी पहले स्थान पर पहुंच चुका है। यह जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योजना के तहत बाकी रह गए आवासों का तेजी से निर्र्माण कराया जा रहा है। ताकि शत-प्रतिशत पात्रों को लाभ मिल सके।



डिप्टी सीएमकेशव प्रसाद मौर्य ने  ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन लाभार्थियों को आवासों के लिए जो धनराशि आवंटित की गयी है, उसके सापेक्ष जो आवास नहीं बन पाये या अधूरे हैं, उन्हें अतिशीघ्र  पूरा कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं आवासों के निर्माण में अगर लापरवाही मिली तो शासन स्तर से टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं आवासों के निर्माण की समीक्षा कर रहे हैं। ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रदेश में वर्ष 2016-17 से अब तक 36.15 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष अब तक 35.85 लाख आवास का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है। जबकि लगभग 30 हजार आवास निर्माणाधीन है।  उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में लक्ष्य  के सापेक्ष 99.21 प्रतिशत आवास पूर्ण करा दिये गये है, ओ अन्य राज्यों की तुलना में सबसे आगे हैं। 98.72 प्रतिशत आवास बनाकर बिहार दूसरे स्थान पर व 98.04 प्रतिशत आवास बनाकर राजस्थान तीसरे स्थान पर है।