राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्र्क।

इटावा। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की होड़ में सदर विधायिका सरिता भदौरिया पटरी पर गिर पड़ीं। जिससे वह मामूली रूप से चोटिल हो गई। मौजूद पुलिस कर्मियों ने विधायिका को किसी तरह से उठाकर प्लेटफार्म पर पहुंचाया।




मामला इटावा रेलवे स्टेशन का है। दरअसल केंद्र सरकार ने आगरा से बनारस के बीच बंदे भारत ट्रेन की सौगात प्रदेश वासियों को दी है। मंगलवार को ट्रेन पहली बार ट्रैक पर दौड़ी। इटावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए इटावा से सपा के सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया, सदर विधायिका सरिता भदौरिया, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य समेत तमाम सपा और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। बताते हैं कि जब हरी झंडी दिखाने की बारी आई तो भाजपा विधायिका सरिता भदौरिया भीड़ को हटाकर आगे आईं। इस बीच बैलेंस बिगडऩे से वह पटरियों पर गिर गर्ई। जिससे वह मामूली रूप से चोटिल हो गर्ई। मौजूद पुलिस कर्मियों व कार्यकर्ताओं ने विधायिका को उठाया।