राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। इलाहाबाद में होने वाले महाकुंभ को लेकर परिवहन विभाग ने अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार को इस संबंध में अपर प्रबंध निदेशक ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ बैठक की।
प्लान साझा करते हुए उन्होंने बताया कि मेले के लिए परिवहन निगम सात हजार अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसके अलावा 550 शटल बस, 200 सिटी बस व 350 निगम की बसें भी विभिन्न रूटों पर चलेंगी। उन्होंने बताया कि मेले को तीन चरणों में बांटकर यह प्लान तैयार किया गया है। पहला चरण 12 से 23 जनवरी, दूसरा चरण 24 जनवरी से 7 फरवरी और तीसरा चरण 8 से 27 फरवरी तक चलेगा। जबकि 13, 14, 29 जनवरी व 3 और 26 फरवरी को मुख्य स्नान होगा।
0 Comments