राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉॅ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में आईजीआरएस व सीएम डेशबोर्ड राजस्व से संबंधित बैठक आयुक्त सभागार में हुर्र्ई। जिसमें मंडलायुक्त ने समीक्षा करते हुए कहा कि समस्या का निस्तारण होने के बाद फोन पर शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी दी जाए। 



 बैठक में मंडलायुक्त ने आनलाइन प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही न की जाए। सभी प्रकरणों को समय से निपटाएं। मंडलायुक्त ने समस्या फीडिंग करने में जनपद की स्थिति काफी खराब है। लिहाजा सभी अधिकारी समस्या और उसका निस्तारण की समय से पोर्टल पर जानकारी दें। बैठक में मंडलायुक्त ने आवास विभाग, मुख्यमंत्री कृषक योजना, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, खाद्य एवं रसद, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं की भी समीक्षा की।