राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखीमपुर खीरी। जिले में बाघ का आतंक कम नहीं हो रहा है। आए दिन कहीं न कहीं बाघ ग्रामीणों पर हमलाकर अपना शिकार बना रहा है। इस बार बाघ ने थाना हैदराबाद के ग्राम पन्नापुर के युवक विपिन कुमार को अपना निशाना बना लिया।



 बताते हैं कि विपिन कुमार कठिना नदी के पास उड़दी तोडऩे गया था। बताते हैं कि अचानक वहां पर खेत से निकलकर बाघ ने विपिन पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से वह घबरा गया और बचाव के लिए चिल्लाने लगा। हालांकि तक तक बाघ ने शरीर पर कई जगहों पर जख्म कर दिए। किसी तरह से बाघ के चंगुल से बचकर विपिन शोर मचाता हुआ गांव की ओर भागा। शोर सुनकर ग्रामीण भी खेतों की ओर भागे लेकिन बाघ जंगल की ओर चला गया। आनन-फानन में विपिन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया गया है।