राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने वाले श्रमिकोंं के बकाए का भुगतान जल्द होगा। इसके अलावा मनरेगा से जुड़ी सामग्री खरीदने के लिए भी धनराशि जारी की जाएगी।
इस संबंध में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मनरेगा के तहत राज्य सरकार को सामग्री मद हेतु जारी की गयी धनराशि के सापेक्ष राज्यांश की धनराशि को मिलाकर जिलों को भेजी जा रही है। मनरेगा के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार को सामग्री मद के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय सहायता के पहली किस्त का चौथा भाग जारी कर दिया गया है। जल्द ही यह धनराशि सभी जनपदों को भेज दी जाएगी। इससे जहां गांवों में योजना के तहत हो रहे विकास कार्यो में तेजी आएगी तो वहीं श्रमिकों के बकाए का भी भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा सामग्री देने वाली एजेंसियों के भी बकाए का भुगतान इसी धनराशि से किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में सामग्री मद हेतु अब तक 2526.10 करोड़ धनराशि केंद्रीय सहायता के रूप में जारी की जा चुकी है।
0 Comments