राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरियावां। थाना क्षेत्र के ग्राम साधिनावा में चोरों ने कई घरों को निशाना बनाने की कोशिश की। एक घर से चोर करीब एक लाख के जेवर चोरी कर ले गए। हालांकि अन्य घरों से चोरों को खाली हाथ भागना पड़ा। दिन निकलने पर परिजनों को जब चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में तहरीर दे दी। 



मामला ग्राम साधिनावा का है।यहां पर रहने वाले शिशुपाल सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। उनका कहना था कि रात को वह परिजनों के साथ घर में सो रहे थे। रात किसी समय चोर दीवार पर कूमल लगाकर कमरे में घुस गए। बक् शों में रखे करीब एक लाख रुपये के जेवरों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। शिशुपाल सिंह का कहना है कि चोरों ने अन्य घरों को भी निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।