राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्र्क।

मितौली खीरी। विकासखंड मितौली की ग्राम पंचायत रौतापुर के मजरा कचियानी के तमाम ग्राीमणों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि गर्भवती व धात्री महिलाओं को पुष्टïाहार नहीं मिल रहा है। जिससे महिलाएं और बच्चे कुपोषित हो रहे हैं। बाद में ग्रामीणों ने ज्ञापन सीएम को भेजा।



तमाम ग्रामीण मंगलवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि आंगनबाड़ी केंद्रों में मनमानी की जा रही है। शासन के आदेश के बाद गर्भवती व धात्री महिलाओं को पुष्टïाहार नहीं दिया जा रहा है। जब ग्रामीणों ने शिकायत की तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बुलाकार पुष्टाहार देने की बात कही लेकिन दिया नहीं। जबकि रजिस्टर्ड मोबाइल पर पुष्टाहार प्राप्त होने की सूचना मिल रही है। जबकि इस संबंध में बाल विकास परियोजना अधिकारी मितोली पुष्टाहार वितरण की बात कह रहे हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में सीएम को ज्ञापन भेजा।