राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। पुलिस द्वारा बर्बरता से की गई पिटाई में जान गंवाने वाले किशोर के परिजनों से कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलितों के साथ उत्पीडऩ हो रहा है। अधिकारी व पुलिस वाले मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।



बताते चलें कि सिसावा गांव निवासी आकाश राज को फरधान पुलिस चोरी के शक में उठा ले गई थी। थाने में आकाश राज को बुरी तरह से पीटा। हालत खराब होने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया। परिजनों ने आकाश को उपचार के लिए भर्ती कराया था, जहां पर उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। इस मामले में बुधवार को उत्तर प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर राष्ट्रीय सचिव सुशील पासी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा और पीडि़त परिजनों से मुलाकात की। उनका कहना था कि इस घटना से साबित हो गया है कि प्रदेश में अधिकारी व पुलिस वाले मनमानी कर रहे हैं। अपराध के साथ ही दलितों का उत्पीडऩ बढ़ रहा है। पीडि़तों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने परिवार को हरसंभव मद्द का आश्वासन देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर प्रदेश सचिव संजीव पांडे समेत जिलाध्यक्ष प्रह्लïाद पटेल, सुभाष राजवंशी, आदर्श पटेल, सिद्घार्थ त्रिवेदी, अमित गुप्ता, नवाज खान, प्रेम वर्मा, केके मिश्रा, रघुनंदन दास पासी, दीपक बाजपेई, रामजीवन राज, अब्दुल रहीम, संजय गोस्वामी और ऐजाज खान आदि मौजूद रहे।