राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। प्रदेश के वित्त एव संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से इंडियन बेवरेज एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उनके आवास पर हुई मुलाकात में प्रतिनिधि मंडल में पेय पदार्थो में लगने वाले टैक्स के संबंध में बात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में पेय पदार्थ कंपनियों का महत्वपूर्ण योगदान है।
इसके बाद भी टैक्स को लेकर कारोबारियों को काफी परेशानी हो रही हैं। जिस पर वित्तमंत्री ने आश्वासन दिया कि कर संबंधी समस्याओं को वह जीएसटी काउंसिल के सामने रखेंगे। उनसे बात करने के बाद इसका समाधान निकाला जाएगा। कर संबंधी हर समस्या का निस्तारण करना शासन की प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि पेय पदार्थ से जुड़े उद्यमी ईमानदारी से कार्य कर प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान दें। प्रतिनिधि मंडल में इंडियन बेवरेज एसोसिएशन के सेके्रटरी जनरल जेपी मीना, निदेशक तायना मजीठिया, रेडबुल से अमानत हिंद, पेप्सिको से सौरभ चटर्जी व कोकाकोला से रोहन मिश्रा आदि शामिल रहे।
0 Comments