राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्र्क।

शाहाबाद। शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन के साथ लूट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके दो साथी अभी भी फरार हैं। 



पिछले दिनों बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेल्समैन को आझि स्टेशन के पास अपना निशाना बना लिया था। गन प्वाइंट पर लेने के बाद बदमाशों ने सेल्समैन से करीब 35 हजार रुपये लूट लिए थे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस की टीमें आरोपियों की धरपकड़ में लग गई थीं। सोमवार को शाहाबाद पुलिस को इसमे सफलता मिल गर्ई। एएसपी मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि शाहाबाद कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने गश्त े दौरान ग्राम तडेर निवासी रामनरेश के बेटे नरेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों के साथ सेल्समैन के साथ लूट करने की बात कबूल ली है। आरोपी का चालान कर दिया गया है, जबकि उसके दो साथियों की तलाश जारी है।