राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई। शराब के नशे में ढ़ाबे में मुफ्त का खाना खाने के चक्कर में वर्दी का रौब गांठने वाले दरोगा को एसपी ने निलंबित कर दिया है। एसपी ने विभागीय कार्रवाई के लिए मामले की जांच सीओ लाइन को सौंपी है।
पाली थाने में तैनात दरोगा मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह एक ढ़ाबे में खाना खाने गए थे। यहां पर उन्होंंने वर्दी में शराब पी। फिर खाने के पैसे देने से इंकार कर दिया। ढ़ाबा संचालक ने जब पैसों पर जोर दिया तो वह वर्दी का रौब गांठने लगा। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले की जांच सीओ शाहाबाद अनुज कुमार मिश्रा को सौंपी। जांच में मालूम हुआ कि दरोगा मृत्युंजय प्रताप सिंह अक्सर मुफ्त का खाना खाते हैं। शराब के नशे में कई बार बदसलूकी भी कर चुके हैं। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने दरोगा को निलंबित करते हुए जांच सीओ लाइन अंकित मिश्रा को सौंप दी है।
0 Comments