राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। किराए के भवनों में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों का जल्द खुद का भवन होगा। इसके लिए मनरेगा कन्वर्जेंस से ग्रामीण परिवेश में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। 



उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि मनरेगा के तहत बाल विकास व पंचायती राज विभाग की देखरेख में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मानक के अनुसार ही केंद्रों का निर्माण किया जाए। बताते चलें कि बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1984 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया गया था। 



इस वर्ष अब तक 626 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जबकि 8,237 कार्य निर्माणाधीन हैं। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के खेलने आदि की व्यवस्था भी की गई है। ध्यान रखा गया है कि कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र नेशनल हाईवे के बगल में ना बने। आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि मनरेगा कन्वर्जेंस से बीते 5 सालों में 12 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रो का निर्माण किया जा चुका है।