राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
मल्लावां-हरदोर्ई। बुधवार को राम जानकी मंदिर तेंदुआ की कम्यूनिटी हाल में सावन कृपाल रूहानी मिशन की ओर से आध्यात्मिक सत्संग एवं ध्यान अभ्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सदगुरु परम संत राजेंद्र सिंह जी महाराज की असीम अनुकंपा द्वारा साप्ताहिक सत्संग की शुरुआत की गई। वक्ताओं ने कहा कि इस साप्ताहिक सत्संग एवं ध्यान अभ्यास कार्यशाला शुरुआत करने का उद्देश्य लोगों को मानवता, भाईचारा, प्रेम और इंसानियत से जोडऩा है। लोग सत्य के मार्ग को धारण कर ईश्वर को प्राप्त करने का मार्ग प्राप्त कर सकें। आज की इस दूषित वातावरण को सिर्फ सत्संग एवं ज्ञान अभ्यास की कार्यशालाओं के द्वारा ही सुधर जा सकता है। इस मौके पर गजेंद्र प्रताप सिंह, शंकर कनौजिया, बाबूराम ,राधेश्याम, राकेश, अच्छेलाल और महावीर आदि मौजूद रहे।
0 Comments