राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बेनीगंज-हरदोर्ई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत में युवक की मौत हो गई। जबकि हादसे में एक महिला व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के बाद घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया है।



हादसा कोथावा-मालरोड पर जरौआ गांव के पास हुआ। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के रेवरी गांव निवासी हरीशचंद्र किसानी करते थे। मंगलवार की दोपहर हरीशचंद्र अपनी मां रामदेवी के साथ बाइक से कोथावा जा रहे थे। रास्ते में दूसरी बाइक से आमने-सामने से टक्कर हो गर्ई। जिसमें मां-बेटे समेत दूसरी बाइक में सवार ग्राम बेरूआ निवासी सैफ घायल हो गया। राहगीरो की सुचना पर पहुंची पीआरवी ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा भेजा। जहां पर डाक्टरों ने हरीशचंद्र को मृत घोषित कर दिया। वही घायल महिला को ट्रामा सेंटर लखनऊ व युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।