राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बांदा। डिग्री कालेज में सीटें न बढऩे पर उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारियों में आक्रोश हैं। सोमवार को छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंककर नारेबाजी की। प्राचार्य के कार्यालय का घेराव करने के साथ ही ताला जड़ दिया। दो दिन के अंदर सीटें न बढऩे पर आंदोलन को चेताया।



सोमवार को उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारी पंडित जवाहर लाल नेहरू डिग्री कालेज पहुंचे। यहां पर सभी ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। उनका कहना था कि नए छात्रों की परेशानी को देखते हुए सीटें बढ़ाने की मांग काफी समय से की जा रही है। इसके बाद भी कुलपति की ओर से कोई संतोषजनक बयान नहीं आ रहा हैै। छात्रों का कहना था कि अभी भी मानक के अनुसार सीटें बढ़ाई जा सकती हैं। खासतौर पर इस महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की जरूरत है। इसके बाद छात्रों ने प्राचार्य के कार्यालय का घेराव करने के साथ ही वहां पर ताला जड़ दिया। दो दिन के अंदर सीटें न बढऩे पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर छात्र नेता शैलेंद्र कुमार वर्मा, बाबूराम निषाद, दीपक गुप्ता, लव सिन्हा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, बाबूराम निषाद, जय सिंह, सिद्धांत सिंह, प्रदीप वर्मा, भूपेंद्र यादव, हरिओम सिंह, दिव्यांश, शिवम, खुशी, रिचा, महिमा ,निकिता ,सुहाना शिवानी एवं नैंसी आदि मौजूद रहे।