राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

शाहाबाद-हरदोर्ई। शाहाबाद नगर क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित अनवारे मुस्तफा से पैगंबर इस्लाम मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर पूरे शहर में धूमधाम से जुलूस-ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में इलाके से आए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।  नगर शाहबाद में बड़े ही धूमधाम से जुलूस-ए मोहम्मदी का जुलूस निकाला गया। जुलूस अनवारे मुस्तफा के काजी सदाकत हुसैन के नेतृत्व में निकाला गया। 



जुलूस में बाहरी और इलाके करीब पांच दर्जन अंजुमने शामिल हुई। सभी अंजुमने नाते पाक सुनाते और रसूल पाक की शान में नारे लगाते हुए जुलूस के साथ चल रहे थे। जुलूस हर साल की तरह इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से जामा मस्जिद पहुंचा। यह जुलूस अनवारे मुस्तफा से ब्लाक चौराहा, नवीन गल्ला मंडी, अल्लाहपुर तिराहा, सरायं दरवाजा, नगर पालिका, घास मंडी, सदर बाजार होते हुए जामा मस्जिद पहुंचा। जहां पर काजी सदाकत हुसैन ने और जामा मस्जिद के इमाम मकसूद हुसैन ने तकरीर पेश की। इस मौके पर एसडीएम  दीक्षा जोशी, क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह सहित भारी फोर्स बल मौजूद रहा। वहीं जुलूस ए मोहम्मदी का नगर पालिका परिषद के समक्ष सभासदों ने स्वागत किया। मुफ्ती शदाकत हुसैन और जमा मस्जिद के इमाम मकसूद हुसैन सहित तमाम मौलानाओं को माल्यार्पण करके सभासदों ने उन्हें सम्मान दिया। इस मौके पर सभासद आदित्य गौतम, रचित गुप्ता, इमरान खान, सुल्तान खान, इच्छाराम अहिवरण लाल आदि मौजूद रहे।