राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
मल्लावां (हरदोई )। उन्नाव जिले में रहने वाले एक युवक का शव माइनर किनारे खून से लथपथ मिला। क्षेत्रीय लोगों ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शव मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में आलापुर कोट के पास मिला। यहां पर माइनर किनारे एक मक्के का खेत हैं। कुछ राहगीरों ने खेत पर 25 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। शव के पास एक चाकू, गमछा व पानी की बोतल पड़ी थी। राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस ने उसकी शिनाख्त उन्नाव जिले के ग्राम हयातनगर भौरा निवासी रामलाल के बेटे राहुल के रूप में की। पुलिस ने जब परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि राहुल अपनी भाभी के साथ साइकिल से खेत जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से लापता हो गया था। काफी खोजबीन करने के बाद भी सुराग नहीं लगा। उसकी भाभी की भी जानकारी नहीं हो पा रही है। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अनिल कुमार सैनी ने बताया कि मौका-मुआयना के बाद हत्या की बात सामने आ रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments