राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कालीदास मार्ग स्थित अपने कैंप कार्यालय पर जनता दरबार लगाया। जिसमें प्रदेश के कई जिलों से फरियादी आए। उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए उनका हर संभव निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। वहीं जिलेवार अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि पर हुए अवैध कब्जों के मामले गंभीरता से लें।
उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि समस्याओं का निस्तारण इस तरह से करें कि फरियादियों को भटकना न पड़े। जनता दर्शन में प्रमुख रूप से भूमि विवाद, दुर्घटनाओं से संबंधित, अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, भूमि पर कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने, सड़क बनवाने आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के जिलों से आए लोगों ने रखीं। जिस पर कई जिलों के अधिकारियों से डिप्टी सीएम ने फोन पर बात कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
0 Comments