राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोर्ई। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की। 



उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में यह कार्यक्रम होना है। लिहाजा सभी अधिकारी समय से इसकी तैयारियां पूरी कर लें। दंपति को दिए जाने वाले उपहार मानक के अनुसार हो और उनकी गुणवत्ता ठीक हो।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ. अनुराग द्विवेदी व जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत आदि उपस्थित रहे।