राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। डीएम व जिला आबकारी अधिकारी के आदेश पर सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने व पिलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया गया। 



आबकारी इंस्पेक्टर विवेक सिंह, रजनीश प्रताप सिंह व कौशलेंद्र रावत के नेतृत्व में टीम ने ईको पार्क अंसल, लूलू मॉल व मेदांता अस्पताल के आसपास सार्वजनिक स्थलों पर छापे मारे। हालांकि इस दौरान टीम के हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद टीमों ने कई बार का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने शराब के स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया। शराब पीने वालों की आईडी चेक की। उन्होंने बार को नियमानुसार चलाने के निर्देश दिए।