राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्र्क।
शाहाबाद-हरदोर्ई। शाहबाद पुलिस ने शराब सेल्समैन के साथ लूट करने वाले दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का चालान कर दिया हैै। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिश्रीपुर निवासी धर्मपाल राठौर मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर गाजी से देशी शराब की दुकान में सेल्समैन है। सात सितंबर को वह दुकान बंद करके घर जा रहा था। वह जैसे ही कामेपुर और फतेहपुर गयंद के बीच में पहुंचा तो तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। मारपीट कर 33 हजार रुपये की नकदी व मोाबइल लूट लिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो दिन पहले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी निमित कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का चालान कर दिया गया है।
0 Comments