राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र में बीमारी से तंग युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।



मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मवई बुजुर्ग का है। गांव निवासी मन प्यारे उर्फनंगू प्रजापति कैंसर की बीमारी से ग्रसित था। मनप्यारे के छोटे भाई महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। जिस कारण मनप्यारे का इलाज सही तरह से नहीं हो पा रहा था। महेंद्र के अनुसार बीमारी के कारण उसे तकलीफ बहुत हो रही थी। जिससे तंग आकर रात को वह घर के आंगन के बाहर पहुंचा और तमंचे से गोली मारकर जान दे दी। फायर की आवाज सुनकर अन्य परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उसे खून से लथपथ देखा। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।