राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बांदा। पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में सीट बढ़वाने को लेकर छात्रों का चल रहा क्रमिक अनशन आखिरकार अपर जिलाधिकारी के आश्वासन पर खत्म हो गया। एडीएम ने छात्रों को जूस पिलाकर यह अनशन खत्म कराया। 



बताते चलें कि पिछले कई घंटों से महाविद्यालय में सीटेंं बढ़वाने समेत छह मांगों को लेकर छात्र नेता अशोक लाट स्थल पर क्रमिक अनशन पर बैठे थे। छात्र नेता शिवा शुक्ला का कहना था कि हर साल महाविद्यालय में तीसरी मेरिट लिस्ट निकाली जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। कालेज प्रबंधन ने पहले आओ पहले पाओ के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी। जिससे कई होनहारों को प्रवेश नहीं मिल सका है। छात्रों का यह भी आरोप था कि महाविद्यालय प्रबंधन ने अपने खासमखास लोगों को प्रवेश दिला दिया है। जबकि लिस्ट में नाम होने के बाद भी तमाम छात्रों को प्रवेश नहीं मिल सका। छात्र नेता प्रिंस शिवहरे का कहना था कि कालेज में प्रवेश के लिए अभी भी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, अब सवाल यह है कि जब सीट नहीं है तो रजिस्ट्रेशन क्यों हो रहे हैं। शुक्रवार को छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम से मुलाकात कर अनशन की जानकारी दी। साथ ही अपनी मांगें उठाई। जिस पर एडीएम ने आश्वासन दिया कि सभी पात्रों को प्रवेश मिलेगा। इसके बाद उन्होंने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। वहीं छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर सीटें नहीं बढ़ी तो अनशन फिर से किया जाएगा। इस मौके पर लव सिन्हा, शैलेंद्र वर्मा, यशराज गुप्ता ,दीपक गुप्ता, बाबूराम निषाद, प्रदीप वर्मा, सूरज कुमार, अजय कुमार और लियाकत मौजूद रहे।