राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई। पुरानी पेंशन बहाली के आदेश न होने से राज्य कर्मचारियों में आक्रोश हैं। विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने गुरुवार की शाम मार्च निकाला। कलेक्ट्रेट तक चले मार्च के दौरान कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे थे। बाद में सभी ने डीएम के माध्यम से पीएम व सीएम को ज्ञापन भेजा।
गुरुवार की शाम पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट, माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट, सोम शिक्षक महासभा, जूनियर शिक्षक संघ, लेखपाल संघ, सफाई कर्मचारी संघ, पीडब्ल्यूडी संघ, सिंचाई विभाग, राजकीय शिक्षक संघ, बीईओ एशोसिएशन, शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, नर्सेस संघ, यूटा, स्वास्थ विभाग, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के तमाम कर्मचारी राजकीय इंटर कालेज हरदोई परिसर में एकत्र हुए। यहां से उन्होंने डॉॅ. जैनुल खां के नेतृत्व में मार्च निकाला। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्टे्रट परिसर पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा हक है। यही कर्मचारियों के बुढ़ापे का एक मात्र सहारा है। लंबे समय से हम लोग पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। कुछ राज्यों में इस मांग को मान भी लिया गया है। लेकिन प्रदेश में हठधर्मिता के कारण कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा हैै। वक्ताओं ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नहीं हो जाती है, यह आंदोलन जारी रहेगा। बाद में सभी ने डीएम के माध्यम से पीएम व सीएम को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर कुसुमलता वर्मा, बेबी गौतम, कीर्ति आनन्द, शिशिर कुमार, जितेन्द्र चौहान, लियाकत अली, प्रियतम सिंह, राजाराम, अरविन्द कुमार, सुधीर गंगवार, राजवीर, वीरेन्द्र कुमार राना आदि मौजूद रहे।
0 Comments