राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखनऊ। हाथरस में हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता मुहैया कराई गर्ई। शनिवार को केंद्रीय मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल व उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय के साथ विधायक एत्मादपुर डॉॅ धर्मपाल सिंह व जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। 



परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार हर कठिन परिस्थिति में उनके साथ है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की चेक दी। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। साथ ही सीएमओ व अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों का बेहतर उपचार किया जाए। बताते चलें कि हाथरस जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में आगरा जिले के ग्राम पंचायत सैमरा व खंदौली के 16 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में हुए घायलों का उपचार एसएन मेडिकल कालेज आगरा में चल रहा हैै।