राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोर्ई। सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा अलीपुर हरदोई में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा का बुधवार को समापन हो गया। इस मौके पर कथा व्यास पंडित कृष्ण मुरारी ने कहा कि भागवत कथा कलयुग में अमृत हैं। 



इसका पान करने से मनष्य को बुरे कर्मो से छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि जब मनुष्य भागवत कथा का श्रवण करता है तो वह भगवान की भक्ति में लीन हो जाता है। परीक्षित जी का उदाहरण देते हुए कहा कि मृत्यु के  केवल 8 दिन शेष रहने पर उन्होंने भागवत कथा सुनकर परमधाम को प्राप्त किया। अंतिम दिन संस्थान के निदेशक शीर्षेन्दु शील विपिन ने हवन पूजन किया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल आदि मौजूद रहे।