राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बांदा। पांच सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए किसानों ने प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय पर नारेबाजी कर उन्होंने ज्ञापन सौंपा। किसानों की नाराजगी खासतौर पर बैंक व बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के प्रति थी।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन बांदा के तमाम कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि बैंकों द्वारा किसानों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। कर्ज वसूली के लिए बैंक कर्मी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं बीमा कंपनियों ने भी किसानों को छला है। फसल का बीमा होने के बाद भी क्षतिपूर्ति का लाभ नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं किसानों ने बिजली, पानी व सड़क के मुद्दे को उठाया। बाद में सभी डीएम को ज्ञापन सौंपा।
0 Comments