राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बेनीगंज-हरदोर्ई। अनियंत्रित होकर बाइक बंबे पर गिर गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मोत हो गर्ई। मृतक चंडीगढ़ में एक होटल पर काम करता था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा कोथावा-प्रतापनगर पर लालपुर की पुलिया पर हुआ। बेनीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया निवासी निर्मल चंड़ीगढ़ में एक होटल में काम करके गुजारा करता था। बुधवार की सुबह वह चंडीगढ़ से आया था। इसके बाद वह बाइक से पत्नी इंद्रमती व एक साल के बेटे रिवांश को लेने के लिए अपनी ससुराल शंकरपुर में जा रहा था। रास्ते में अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बंबे में गिर गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। वहीं सूचना मिलने पर ससुर प्यारेलाल व पत्नी इंद्रमती समेत अन्य परिजन भी आ गए। सभी निर्मल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैै।
0 Comments