राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई। कासगंज में महिला अधिवक्ता की अपहरण कर हत्या के मामले में अधिवक्ताओं में आक्रोश है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व कड़ी सजा देने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। बाद में दो मिनट का मौन रखकर मृतक अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
बताते चलें कि कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अपहरण कर लिया गया था। बाद में मोहिनी तोमर की हत्या कर दी गर्ई। यह मामला चर्चा में आने के बाद पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं में आक्रोश है। इसी के तहत शुक्रवार को अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष शिव सेवक गुप्ता के नेतृत्व में तमाम अधिवक्ता कलेक्ट्रेट स्थित शिव मंदिर पर एकत्र हुए। यहां पर सभी ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि प्रदेश मे अधिवक्ता सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन कहीं न कहीं अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला हो रहे हैं। करीब सवा माह पहले हरदोई में ही वरिष्ठï अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब कासगंज में मोहिनी तोमर की हत्या कर दी गर्ई। सभी ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की। इसके बाद सभी ने मंदिर में एक शोकसभा का आयोजन किया। दो मिनट का मौन रखकर मृतक अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर अविकांत बाजपेई, मनोज पांडेय, अजय पांडे, वीरेंद्र पाल वर्मा, शिव मोहन शुक्ला, संदीप अग्निहोत्री, सुनीत शुक्ला, अरविंद कुमार त्रिपाठी, रामनिवास वर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Comments