राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। शराब के नशे में पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करने में पति की जान गई थी। आए दिन होने वाली पिटाई से आहत महिला ने ईट से वार कर पति को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईट बरामद कर ली है।
टडियावां थाना क्षेत्र के ग्राम भोलापुरवा निवासी सर्वेश उर्फ सवेंद्र का शव चारपाई पर पड़ा मिला था। उसकी माथे व नाक के बीच चोट के निशान थे। इस मामले में मृतक के भाई सत्यपाल ने टडियावां थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो शक की सुई सर्वेश की पत्नी रीमा देवी पर टिकी। पुलिस ने जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो रीमा देवी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि सर्वेश उर्फ सवेंद्र शराब पीने का आदी था। आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था। घटना वाले दिन भी उसने मारपीट की। जिससे क्षुब्ध होकर उसने ईट से सिर व नाक पर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त ईट व एक साड़ी बरामद की है। जिसमें खून के धब्बे लगे हैं। पुलिस ने आरोपी महिला का चालान कर दिया है।
0 Comments