राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खराब सड़कों के सुधार के लिए हो रहे कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की सड़कें 10 अक्टूबर तक गड्ढïा मुक्त हो जानी चाहिए। साथ ही जो नई सड़क बनाई जाए, उसकी गारंटी कम से कम पांच साल की होनी चाहिए। यानि कि वह सड़क पांच साल तक नहीं टूटेगी।
ताकि सड़कों पर चलने वाले यात्रियों को हिचकोले न लगें। वहीं उन्होंने अधूरे हाईवे पर होने वाली टोल टैक्स की वसूली पर भी नाराजगी जतार्ई। कहा कि जब सुविधा नहीं दी जा रही है तो टैक्स भी नहीं लिया जाए। गड्ढïा मुक्त व बनने वाली नई सड़कों की जियो टैगिंग की जाए। बजट की कोई कमी नहीं हैं, बशर्ते मानक के अनुसार कार्य कराया जाए। वहीं उन्होंने गन्ना समिति के कार्यालयों को भी अपडेट करने के निर्देश दिए।
0 Comments