राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्र्क।
लखीमपुर खीरी। जिले ही धौरहरा लोकसभा वैसे तो राजनीति के दिग्गजों का क्षेत्र है लेकिन अभी भी यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। मामूली बरसात में सड़कों पर होने वाला जलभराव लोगों पर आफत बनकर टूटता है। इस लोकसभा क्षेत्र का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सीतापुर-लखीमपुर खीरी के बीच एक मार्ग का बताया जा रहा है।
करीब 50 गांवों को जोडऩे वाले इस मार्ग पर करीब ढ़ाई फीट तक पानी चल रहा है। जिस कारण वाहन तो दूर पैदल राहगीरों का निकलना दुश्वार हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीण पानी में फंसे दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि हर साल ग्रामीणों को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी मरीज व स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है। कई बार जलभराव के कारण वाहन न आने पर मरीजों की जान जा चुकी है। उन्होंने मार्ग को ऊंचा कराने की मांग की है। बताते चलें कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा इस लोकसभा से दो बार सांसद रह चुकी हैं। जबकि प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राही का भी यह क्षेत्र है।
0 Comments