राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉॅॅ. रोशन जैकब ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आयुक्त सभागार कार्यालय में एक बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि दिमागी बुखार, डायरिया और जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। 



मंडलायुक्त डॉॅ. रोशन जैकब ने दस्तक अभियान के तहत दस्त रोग, निमोनिया, और जन्मजात बिमारियों से पीडि़त बच्चों को पहचान कर उनकी निशुल्क जांच कर उपचार कराएं। पांच साल से कम उम्र के बच्चों में खून की कमी की जांच की जाए। छह माह से पांच वर्ष के बच्चों के गंभीर कुपोषित बच्चों को पहचान कर बिटामिन ए का घोल दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में भी वेक्टर जनित रोगो तथा जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराते रहे। इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त केके सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।