राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
मितौली खीरी मैगलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ओलियापुर चनवा में चोरों ने एक मकान को निशान बना लिया। नकब लगाकर चोर लाखों की नकदी व जेवर समेट ले गए। दिन निकलने पर जब परिजनों को चोरी की जानकारी हुई तो होश उड़ गए।
गांव निवासी सरोज कुमार यादव ने फत्तेपुर चौकी में तहरीर दी। उनका कहना था कि शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्य कमरे में सो रहे थे। रात किसी वक्त चोरों ने दीवार पर नकब लगा दिया। अंदर ाुसे चोर सोने-चांदी के आभूषण और घर में रखे करीब सवा लाख रुपये लेकर फरार हो गए। दिन निकलने पर जब उन्होंने कमरा खोला तो चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments