राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

पाली-हरदोई। पाली नगर में आयोजित होने वाली 160 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ हो गया। रामलीला कमेटी के मंत्री पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमलाकांत बाजपेई ने भगवान गणेश की स्थापना कर मेले व रामलीला महोत्सव का आगाज किया। 



रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष रामू अग्निहोत्री ने बताया कि नौ अक्टूबर को धनुष यज्ञ का आयोजन होगा। दस अक्टूबर को गाजे-बाजे के साथ नगर में श्रीराम बारात निकाली जाएगी। बारात नगर के मुख्य मार्गों से होकर रामलीला मैदान पहुंचेगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  पूर्व चेयरमैन कमलाकांत वाजपेयी ने बताया कि वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन भी किया जाएगा। मेले में कई आकर्षण जैसे  झूला, सर्कस, छोटे बच्चों के झूले के अलावा खाने-पीने के सामान की दुकानों को सजाया जाएगा। 25 अक्टूबर को रावण वध के साथ रामलीला मेले का समापन होगा। इस मौके पर भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक होगा। इस मौके पर उदय प्रताप तिवारी, रजत, दुर्गेश, आकाश, निशु, मधु मिश्रा, रामजी शुक्ला और अंकित आदि मौजूद रहे।