राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

माधौगंज हरदोर्ई। मां के पास जमीन पर सो रही तीन वर्षीय मासूम को सांप ने कांट लिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गर्ई। इसके बाद परिजनोंं में कोहराम मच गया। 



थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्दा मदरापुर निवासी रोहनलाल ने बताया कि उसकी तीन साल की बेटी अंजलि शनिवार की रात जमीन पर अपनी मां के पास रही थी। रात करीब डेढ़ बजे उसे सांप ने काट लिया। अंजलि की रोने की आवाज सुनकर परिजनों की आंख खुली तो उन्होंने पास में एक सांप को देखा। सांप काटने की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजन मासूम को लेकर पहले सीएचसी गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पर उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। वहीं बताते हैं कि मछली पकडऩे के जाल में फंसकर सांप की भी मौत हो गर्ई। परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सूचना दी है।