राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा ने मऊ जिले में हो रहे मुहम्मदाबाद-गोहना सड़क चौड़ीकरण की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने समय से और बेहतर तरीके से चौड़ीकरण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।



नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में आज़मगढ़-मऊ-बलिया राजमार्ग पर स्टेट हाईवे नंबर-34 के किनारे रेलवे की ज़मीन होने के कारण इस राजमार्ग का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा था। सड़क संकरी होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती थी। चौड़ीकरण के लिए वह करीब दो साल से प्रयास कर रहे थे। रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार से जमीन लीज पर दिलार्ई। उन्होंने कहा कि मार्ग का चौड़ीकरण होने से तीन जिलों के लोगों को काफी राहत मिलेगी।