राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोर्ई। शहर में चले अतिक्रमण अभियान के बाद फुटकर व पटरी व्यापारियों को दूसरी जगह पर शिफ्ट नहीं किया गया हैै। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस समस्या को पालिका अधिकारियों को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है।



व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले दिनों डीएम के आदेश पर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। जिसमें आमजन के साथ ही व्यापारियों ने भी सहयोग किया था। अभियान के समय जिम्मेदारों ने आश्वासन दिया था कि फुटकर व पटरी व्यापारियों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। ताकि उनका व्यापार प्रभावित न हो। व्यापारियों का कहना था कि अभियान खत्म होने के बाद भी ऐसे दुकानदारों को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया हैै। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया हैै। जिम्मेदार अधिकारी पटरी व्यापारियों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनके विस्थापन की योजना बनाई जाये, ताकि जहां पर उनका व्यापार भी सुचारू रूप से चल सके। इसके बाद व्यापारियों ने ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अब्बाद हुसैन समेत हरिप्रताप सिंह, गौरी सिंह, दुर्गेश गुप्ता, मनीष चौहान, अमर रस्तोगी, विक्रांत सेठ, नीरज द्विवेदी, अविरल सिंह, अशोक गुप्ता, इशरत अली व सुरनाथ अवस्थी आदि मौजूद रहे।