राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
भरावन हरदोई। शौच के लिए गई युवती को प्रेमी ने गोली मार दी। पेट में गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गर्ई। उसे बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है। वहीं युवती के चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
मामला अतरौली थाना क्षेत्र के गांव निखुरी मजरा पीपरगांव का है गांव निवासी युवती नीलम गुरुवार की रात शौच के लिए गई थी। वापस आते समय रास्ते में हमलावर ने नीलम को गोली मार दी। गोली दाहिने हाथ को रगड़ते हुए नीलम के पेट में घुस गर्ई। इसके बाद वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। फायर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की ओर भागे तो हमलावर फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन युवती को सीएचसी भरावन ले गए। जहां से हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया। सूचना पर एएसपी नृपेंद्र कुमार भी मौके पर आ गए। पहली नजर में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। बताते हैं कि नीलम के माता-पिता की मौत के बाद वह अपने चचेरे भाई ओमप्रकाश, सत्यप्रकाश, जय प्रकाश और चाचाी सुधा के साथ रह रही थी। प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश सिंह सेंगर ने बताया कि चचेरे भाई की तहरीर पर ग्राम उसरहा के प्रेमी युवक शिवम त्रिपाठी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।
0 Comments