राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोर्ई। सीएम मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर कांग्रेस नेता फंस गए हैं। भाजपा नगराध्यक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया हैै। 



शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नकोजयी मोहल्ला निवासी डॉॅ. अजीमुश्शान सोमवंशी कांग्रेस नेता है। वह शाहाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भी चुनाव लड़ चुके हैं। कांग्रेस नेता डॉॅ. अजीमुश्शान के खिलाफ भाजपा नगराध्यक्ष अनिल पांडे उर्फ पिंटू ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर उन्होंने कांग्रेस नेता पर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनकर पोस्ट शेयर करने का आरोप लगाया है। एएसपी मार्तण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि कांग्रेस नेता ने आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की है। उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनका कहना है कि यह पोस्ट उनका नहीं हैं।